March 28, 2025 2:01 am

March 28, 2025 2:01 am

समथर:-अखिल भारतीय पाल महासभा की बैठक हुई संपन्न।

समथर/झांसी:-नगर में अखिल भारतीय पाल महासभा की  बैठक लक्ष्मण सिंह खजांची की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विजईपाल ,सतपाल रावत, राधालाल पाल, के द्वारा अहिल्याबाई होलकर के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित एवं तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया । पाल समाज के लोगों द्वारा मुख्य अतिथि जनों का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों ने समाज को शिक्षित व संगठित होने की बात कही साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा सर्वसम्मति से शिशुपाल सिंह बड़ोखरी को पाल समाज का ब्लॉक अध्यक्ष तथा आनंदपाल समथर को महामंत्री नियुक्त किया गया।

उक्त अवसर पर हरपाल, हरचरण ,संतराम टेलर ,राजू पाल ,गजेंद्र पाल, जगराम बाबूजी ,सीताराम, बलराम ,बृजेश मास्टर ,अवधेश जितेंद्र ,गिरीशचंद्र ,शैलेंद्र,अशोक पाल,कैलाश पाल, घनश्याम पाल, जगराम, संजीव ,सूरज सिंह, राजपाल ,रामदयाल, जैसीराम ,लोकेंद्र ,चंद्रभान पार्षद ,संजू, सहित बहुत से सजातीय लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन संतराम पाल ने किया। अंत में पाल महासभा ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer