September 1, 2024 11:08 am

September 1, 2024 11:08 am

Search
Close this search box.

कोंच में सोमवार को हुये ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश,मृतका का प्रेमी निकला कातिल,पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

आशनाई की वजह से हुई रोशनी की हत्या, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
_________________________
माधौगढ़ की रहने वाली रोशनी के रूप में हुई अज्ञात शव की शिनाख्त
_________________________
कोतवाली पुलिस ने चौबीस घंटे में ही हत्त्या का किया खुलासा
_________________________
कैलिया थाने के पीपरी में है मायका, बच्चे का आधार बनवाने आई थी कोंच
_________________________
हत्यारे के साथ मिलकर रोशनी ने कराई थी पति की हत्या, गई थी जेल

•••••••••••••••••••••••••••••••••
● M.S.Gurjar
●Tejas News Live, Konch
••••••••••••••••••••••••••••••••••

कोंच(जालौन):-बख्शेश्वर मंदिर से काली माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर सोमवार की दोपहर पगडंडी के किनारे मिले अज्ञात महिला के शव की गुत्थी कोंच कोतवाली पुलिस ने सुलझा ली है और चौबीस घंटे में ही पूरे मामले का पर्दाफ़ास कर दिया है। मृतका की शिनाख्त रोशनी पत्नी स्व. मुनू कुशवाहा के रूप में हुई है जिसका मायका कैलिया थाने के पीपरी कलां गांव में था। पुलिस के अनुसार रोशनी की हत्या आशनाई में ब्लैकमेलिंग की वजह से हुई है। रोशनी ने दो साल पहले हत्यारोपी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी जिसमें वह जेल भी गई थी। घटना के दिन रोशनी अपने बेटे के साथ कोंच आई थी इसी बीच हत्यारोपी बाइक पर बिठाकर उसे ले गया था और सुनसान में ले जाकर छुरे से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीओ कोंच रामसिंह ने बताया, सोमवार की दोपहर में एक अज्ञात महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके गले पर गहरा घाव था और उसकी उम्र तीस वर्ष के आसपास थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो उसकी पहचान रोशनी पत्नी स्व. मूलचरन उर्फ मुनू कुशवाहा निवासी जवाहर नगर माधौगढ़ पुत्री पहलवान सिंह कुशवाहा निवासी पीपरी कलां थाना कैलिया के रूप में की गई। मामले के अनावरण हेतु कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। कोंच कोतवाली में मंगलवार को इस पूरे मामले को लेकर सीओ रामसिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा सोमवार को की गई महिला की हत्या का सफल अनावरण करते हुए आरोपी सोनू पुत्र नाथूराम कुशवाहा को एट तिराहे से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल और हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली हैं। सोनू ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रोशनी आए दिन उसे ब्लैकमेल करती और पैसे की मांग करती थी अभी कुछ दिन पहले उससे पैसे लेकर जयपुर गई थी। सोनू को आशंका थी कि रोशनी किसी और से भी बात करती है। इस पर उसे रोशनी पर काफी गुस्सा आ रहा था। 17 जुलाई को रोशनी अपने पिता के साथ अपने बेटे का आधार बनवाने कोंच आई थी। वह भी कोंच पहुंच गया और रोशनी को बाइक पर बिठाकर सुनसान इलाके में ले गया और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक कर भाग गया था। रोशनी जयपुर में एक कंपनी में काम करती थी। मुकदमे की तारीख के लिए बच्चे के साथ अपने पिता के पास पीपरी कलां आई थी। उसकी शादी बारह साल पहले हुई थी। हत्यारोपी सोनू उसका चचेरा देवर है जिसके साथ उसकी आशनाई चल रही थी।
………………………………….
अपने प्रेमी सोनू के साथ मिल कर रोशनी ने रची थी पति की हत्या की साजिश
………………………………….
जिस सोनू ने रोशनी को मौत के घाट उतारा हैं,वह उसका प्रेमी था और उसी सोनू के साथ मिल कर रोशनी ने दो वर्ष पहले 2 जून 2021 को अपने पति मूलचरन उर्फ मुनु की हत्या की साजिश रची थी और 3 जून को उसे मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के खुलासे में रोशनी, सोनू व सोनू का दोस्त पवन सिंह जेल गए थे। तीनों एक साल बाद जेल से जमानत पर बाहर आए थे। सोमवार को उसी सोनू ने रोशनी को भी मौत के घाट उतार दिया।
—————————————-
तारीख के बाद लगातार रेकी कर रहा था सोनू
—————————————
रोशनी एक हफ्ते पहले जयपुर से तारीख करने के लिए अपने मायके गांव पीपरी आई थी। 11 जुलाई को रोशनी तारीख करने के बाद अपने पिता के घर आई। उसके बाद से ही सोनू लगातार उसकी रेकी कर रहा था। सोनू तीन चार दिन से गांव में भी चक्कर लगा रहा था लेकिन उसे सटीक मौका नहीं मिल पा रहा था। सोमवार को उसे जानकारी हुई कि रोशनी अपनी पिता और बच्चे के साथ कोंच बाजार आई है। जब रोशनी का पिता सामान लेने के लिए रोशनी से दूर हुआ तो सोनू बाइक लेकर वहां पहुंच गया और रोशनी से बाइक पर बैठने के लिए बोला। रोशनी के बैठते ही वह बाइक चलाता हुआ एकांत जगह पर ले गया और चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer