February 12, 2025 2:30 am

February 12, 2025 2:30 am

कुठौन्द पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

कुठौंद(जालौन):-नहर कोठी के पास चोरी की योजना बनाते हुये 4 लोगों को मुखबिर की सूचना में गिरफ्तार किया गया।

छानबीन करने पर उनके पास 1 तमंचा, लोहे के 2 छुरे, 1 सब्बल,और प्लास मिले। उनके पास 3 मोबाइल फोन और 2050 रूपये की नगदी भी पुलिस ने अपने कब्जे में कर ली।

पकड़े गये आरापियों में शिवम कंजड़, अभिषेक उर्फ धप्पड़ कंजड़, जितेन्द्र उर्फ बाबू कंजड़ निवासीगण नगला चिंता थाना अछल्दा जनपद औरेया और श्याम किशोर उर्फ श्यामू शाक्यवार निवासी ग्राम लालपुर थाना अछल्दा जिला औरेया शामिल हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer