March 28, 2025 12:29 am

March 28, 2025 12:29 am

Samthar:-महाशिवरात्रि पर निकलने वाली बारात को लेकर संकट मोचन मंदिर पर बैठक हुई संपन्न

Oplus_131072

समथर(झांसी):- नगर के मुहल्ला कटरा में स्थित श्री संकट मोचन सरकार मन्दिर के प्रांगण में विगत  वर्षों की तरह इस बार भी परम्परागत तरीके से महाशिवरात्री पर्व पर भोलेनाथ की बारात का जूलूस के साथ भब्य बारात शोभायात्रा के आयोजन हेतु श्री श्री 1008 संत श्री बालक दास जी महाराज के संरक्षण एवं सुनील गुप्ता मास्टर की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महाशिवरात्रि पर शिव बारात शोभायात्रा में होने वाले आय व्यय,मुख्य झांकियों,वाद्ययंत्रों एवं अन्य विषय पर चर्चा हुयी एवं सभी कमेटी सदस्यों को प्रमुख जिम्मेदारियां दी गयीं साथ ही बताया गया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्री के अवसर पर भोले बाबा की भव्य बारात निकाली जायेगी बारात में भोले बाबा की झांकी के अलावा गण के रूप में भूत प्रेत का भेष धरे क‌ई श्रद्धालु शामिल होंगे।संकट मोचन मंदिर से निकलकर बारात नगर भ्रमण करते हुये फिर मंदिर जायेगी।बैठक में अखिलेश श्रोती,लखनकेश पाल,अतुल खेमरिया,इन्द्रजीत यादव इन्दूभैया,अखिलेश पाल,रामनरेश,ठाकुर वर्मा,वीरेन्द्र साहू,धीरेन्द्र यादव,जीतेन्द्र थापक,रामकुमार बुधौलिया,रामशंकर नेता,वीरेन्द्र रिसालदार,विक्रम गुर्जर,निक्कू गुर्जर,विशाल शर्मा,जीतेन्द्र वर्मा,समीर नीखरा,रवि पाल,नैतिक सैन,विपिन केवट,रिहान खांन,‌आदर्श सेन,कृष्णकांत,रितिक परिहार,सागर सेन,समर परिहार,देवेश वर्मा,नैतिक,रतन शर्मा,काकू,हर्षित,मोहित,अखलेश कुशवाहा आदि कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट- मानवेंद्र सिंह ध्रुव गुर्जर

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer