November 14, 2024 4:51 pm

November 14, 2024 4:51 pm

Search
Close this search box.

Jio Bharat V2 : 999 रुपये में जियो ने लॉन्‍च किया 4G फोन, 123 रुपये के रिचार्ज पर महीने भर चलेगा!

Jio Bharat V2 : 999 रुपये में जियो ने लॉन्‍च किया 4G फोन, 123 रुपये के रिचार्ज पर महीने भर चलेगा! जानें सभी खूबियां

Jio Bharat V2 : जियो का कहना है कि मार्केट में इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन हैं, उनमें ‘जियो भारत V2’ सबसे सस्‍ता है।

Jio Bharat V2 पर इंटरनेट चलाया जा सकता है

ग्राहकों को जियो सिनेमा और जियो-सावन ऐप का एक्‍सेस भी मिलेगा

123 रुपये के रिचार्ज पर 14 जीबी डेटा देगी कंपनी

Jio Bharat V2 : 999 रुपये में जियो ने लॉन्‍च किया 4G फोन, 123 रुपये के रिचार्ज पर महीने भर चलेगा! जानें सभी खूबियां

फोन में 4.5 सेंटीमीटर का TFT डिस्‍प्‍ले, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000mAh की बैटरी, 3.5mm का हेडफोन जैक, लाउडस्पीकर के साथ ही टार्च भी मिलेगी।

रिलायंस जियो (Jio) ने देश में एक नए 4G फोन ‘जियो भारत V2′ (Jio Bharat V2) को लॉन्च कर दिया है। जियो ने बताया है कि इस फोन की कीमत 999 रुपये है। जियो के मुताबिक, उसकी नजर भारत के करीब 25 करोड़ 2G कस्‍टमर्स पर है, जो अभी एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी टेलिकॉम कंपनियों से जुड़े हैं। गौरतलब है कि जियो सिर्फ 4G और 5G नेटवर्क पर ही ऑपरेट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि वह अपने नए फोन ‘जियो भारत V2′ के दम पर 10 करोड़ से ज्‍यादा कस्‍टमर्स को जोड़ेगी।

सबसे सस्‍ता इंटरनेट फोन!

जियो का कहना है कि मार्केट में इंटरनेट पर काम करने वाले जितने भी फोन हैं, उनमें ‘जियो भारत V2′ सबसे सस्‍ता है। कंपनी ने साल 2018 में जियोफोन (Jio phone) को लॉन्‍च किया था, जिसे अच्‍छी सफलता मिली थी। ‘जियो भारत V2′ से भी कंपनी को यही उम्मीदें हैं।

Jio Bharat V2 की खूबियां

जियो ने बताया है कि उसका 4G फोन सिर्फ 71 ग्राम वजन वाला है। इस लाइटवेट डिवाइस में एचडी वॉयस कॉलिंग, FM रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं। फोन में 4.5 सेंटीमीटर का TFT डिस्‍प्‍ले, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000mAh की बैटरी, 3.5mm का हेडफोन जैक, लाउडस्पीकर के साथ ही टार्च भी मिलेगी।

इस फोन के साथ जियो ग्राहकों को जियो सिनेमा और जियो-सावन ऐप का एक्‍सेस भी मिलेगा। यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

123 रुपये का रिचार्ज, मिलेगा 14GB डेटा

999 रुपये के Jio Bharat V2 के यूजर्स के लिए कंपनी ने सस्‍ता रिचार्ज प्‍लान भी पेश किया है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रुपये देने होंगे। इस प्‍लान पर कंपनी 14GB 4जी डेटा देगी। ‘जियो भारत V2′ पर कंपनी सालाना प्‍लान भी लाई है, जो 1234 रुपये का है।

जियो ने कहा है कि वह 7 जुलाई से ‘जियो भारत V2′ का बीटा ट्रायल शुरू करेगी। कंपनी का इरादा ‘जियो भारत V2′ को 6500 तहसीलों पर ले जाने का है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer