



उरई। सड़क पार कर रहे वृद्ध को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक ट्रक लेकर भाग गया। वृद्ध गांव के लोगों के साथ वृंदावन से दर्शन कर लौट रहा था। तभी हादसा हो गया।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र बाजितपुर निवासी जयरामपाल (60) गुरुवार की रात गांव के लोगों के साथ जन्माष्टमी मनाकर बस से वृंदावन से लौट रहा था। बस नेशनल हाईवे एट स्थित ढाबा पर रुकी तो सभी लोग खाने पीने के लिए उतर गए। इस दौरान वृद्ध हाईवे पार कर रहा था, तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।