दिल्ली में कोरोना पीक पर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों में जल्द ब्रेक लग सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि दिल्ली में कोरोना के मामले पीक पर हैं और अब और ज्यादा बढ़त की उम्मीद नहीं है। संभावना की जा रही है कि अगले सप्ताह से गंभीर मरीजों की संख्या में तेजी से कमी हो सकती हैं। हालांकि संक्रमण दर में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं हैं, लेकिन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत कम होगी। दिल्ली में अभी भी संक्रमण दर 26 से 30 फीसदी के बीच बना हुआ है। वहीं मौत के आंकड़े भी लगातार बने हुए हैं जिसमें कुछ कमी देखी गई है।