December 5, 2024 8:40 pm

December 5, 2024 8:40 pm

Search
Close this search box.

समथर:-श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव पर नगर में निकली शोभायात्रा

समथर झांसी: नगर में कार्तिक मास की एकादशी को खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव पर श्याम प्रेमियों द्वारा अग्गा वाले बड़े हनुमान जी मंदिर प्रांगण से ढोल नगाड़ों के साथ निशान शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में श्री खाटू श्याम का भब्य दरबार सजाया गया जिसमें श्री खाटू श्याम जी का मनमोहक श्रृंगार कर झांकी सजाई गई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी हाथों में श्री श्याम बाबा का निशान लेकर बाबा की भक्ति में खोकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। इसके पीछे भव्य रूप से फूलों से सजे वाहन में श्री खाटू श्याम बाबा विराजमान थे। हाथों में निशान लेकर श्याम भक्त श्याम बाबा के भजनों और ढोल की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे।इस दौरान सभी ने खाटूश्याम की जय खाटू नरेश की जय हारे के सहारे की जय जयकारे लगाये जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। निशान यात्रा अग्गा वाले हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर महाराजा राधा चरण सिंह चौराहा, नगर पालिका कन्या विद्यालय, मोहल्ला लोहियाना,चौपड़ बाजार, कटरा बाजार,नागर चौराहा, नाटा चौराहा,मोहल्ला वैधयाना,चौपड़ बाजार, से अग्गा बाजार होते हुए श्री हनुमान मंदिर प्रारंभ स्थल पर पहुंची। निशान यात्रा के नगर भ्रमण के अवसर पर नगर  बासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भब्य स्वागत कर श्याम प्रेमियों को जलपान के साथ प्रसाद वितरित किया। निशान यात्रा समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद भक्तों ने बाबा को निशान चढ़ाने के बाद केक काट कर जन्मदिन मनाया गया।इस दौरान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्री श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer