



समथर(झांसी):-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा ने एक युवक को 1 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे । तभी मुखबिर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति दबोह तिराहा के पास संदिग्ध हालात में खड़ा है। मुखबिर की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां खड़े ब्यक्ति से पूछताछ कर उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम सुरेंद्र कुशवाहा पुत्र पप्पू कुशवाहा निवासी ग्राम पुरा थाना पंडोखर जिला दतिया मध्य प्रदेश बताया। पकडे गये व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया। गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा के साथ उपनिरीक्षक राजकिशोर, उपनिरीक्षक आशुतोष पटेल, कॉन्स्टेबल अमरदीप सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार आदि साथ रहे।।