



रिपोर्ट -मानवेंद्र सिंह (ध्रुव गुर्जर)
समथर झांसी: पहाड़पुरा स्टेट बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक अधिवेशन सहकारी समिति के परिसर में गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला सहकारी अधिकारी तहसील मोठ संतोष कुमार शाक्यवार,जिला सहकारी बैंक लिमिटेड समथर शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुशवाहा मंचासीन रहे।
मंचासीन अतिथियों का समिति के अध्यक्ष भरत राजपूत बरनाया,सचिव रामप्रकाश तिवारी एवं समिति सदस्यों ने तिलक माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में पहाड़पुरा स्टेट बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड के परिसर की बाउंड्री का उपस्थिति अतिथि विधायक जवाहर लाल राजपूत एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।
उक्त अवसर पर वक्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार शासन द्वारा के, सी, सी,पशुपालन,दुग्ध डेयरी के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय के नाम से बीस से अधिक योजनाएं किसानों के हित में चलायी जा रही हैं,जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके यदि किसान ईमानदारी से इन योजनाओं के माध्यम से ऋण लेकर अपना कार्य करे तो उसकी आय अवश्य ही दुगनी होगी। किसान समिति से लिए गए ऋण को एक बर्ष में अदा करें तो कम व्याज लगेगा। गौ आधारित कृषि पद्धति को अपनाने से कृषि भूमि सुधार, अधिक उत्पादन के साथ रासायनिक खाद में घोल बाले डी ए पी एवं यूरिया खाद कम से कम मात्रा में डालने, खेतों में खड़ी सभी तरह की फसलों एवं शाक सब्जियों में रासायनिक कीटनाशक दवा का कम मात्रा में उपयोग करने से स्वास्थ्य के लिए फायदे बताये गये।
समिति अध्यक्ष भरत राजपूत ने कहा कि यह एक सहकारिता आंदोलन है।किसानों को इससे जुड़कर सहकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
समिति के सचिव रामप्रकाश तिवारी एवं आंकिक कैलाश नारायण शर्मा ने समिति का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत कर संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
समिति के अध्यक्ष भरत राजपूत ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदीप कुशवाहा राजकुमार कुशवाहा,तेज सिंह वर्मा,प्रमोद कुमार,लक्ष्मीकांत,मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनीराम वर्मा, नरोत्तम श्रीवास्तव, प्रकाशचंद्र झा,ग्याप्रसाद अहिरवार, राजेन्द्र पाल, मण्डल अध्यक्ष राजू पाल, गंदर्भसिंह गुर्जर,राजू महांत,पूर्व प्रधान वीरबहादुर सिंह गुर्जर,ओमप्रकाश मिश्रा, शिशुपाल सिंह गुर्जर पूर्व अध्यक्ष पहाड़पुरा सहकारी समिति,केपी श्रीवास्तव,सौरभ व्यास,देवेंद्र रायकवार ,शिवम शर्मा,राहुल गुर्जर,अभय सिंह चौहान, प्रधान अमरसिंह कुशवाहा,दिनेश राजपूत पूर्व प्रधान, प्रधान यशवंत सिंह राजपूत, प्रधान कोमल सिंह राजपूत,रमेश ब्यास, बंटू गुबरेले,इशाक मोहम्मद, हरी मोहन सोनकर,सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।