Riport-Tejas News Live
समथर(झांसी):नगर को साफ सुथरा रखने व नगरवासियो के हित में नगर पालिका परिषद समथर द्वारा आरआरआर सेंटर बनाया गया। जिससे नगर में लोग पुराने जूते कपड़े बर्तन व कागज किताबें आदि सड़कों पर नहीं डालेंगे नगर में गंदगी नहीं फैलेगी।
नगर में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत घरों से एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकली दोबारा प्रयोग की जा सकने वाली सामग्री के लिए नगर पालिका रिकवरी सेंटर बनाया गया है यहां पानी की बोतल, रद्दी आदि को कलेक्ट करके उनको दोबारा प्रयोग में लाकर नया आकार देकर प्रयोग में लाया जाएगा।
समथर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य द्वारा आरआरआर सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
अधिशासी अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से घरों दुकानदारों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकली बेस्ट सामग्री को एकत्र किया जाएगा। उनका पुनः उपयोग पुनर्चक्रण के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें जन सहभागिता करते हुए पुराने कपड़ों किताबों खिलौनों अन्य प्रयोजन सामग्री को एकत्र किया जाएगा सामग्री की स्थिति के अनुसार उसके यूज और साइकिल किए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। पुराने कपड़ों या अन्य सामान को नया आकार देकर तैयार किया जाएगा। जिससे सौंदर्य करण की वस्तु तैयार होगी, उसको पार्क या अन्य स्थानों पर सजाया जाएगा।
उक्त अवसर पर डीपीएम महेश प्रसाद, एसबीएम प्रभारी अनिल कुमार,सोनू वर्मा राजेश झाँ,नीतेश शर्मा,शैलेंद्र नगाइच,रामजी मुदगिल,धनंजय यादव,राममिलन,रामकुमार,गोपाल, आकाश,भज्जू आदि नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।