



समथर झांसी:- नगर के थाना प्रांगण में आगामी धार्मिक त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये शांति समिति की बैठक तहसीलदार मोंठ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई संपन्न।संचालन थाना प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने किया।बैठक में अधिकारियों ने गणेश उत्सव कमेटियों और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया।कुछ दिनों बाद गणेश विसर्जन एवं ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस नगर में निकाला जायेगा इसलिए दोनों पर्वों को लेकर तहसीलदार मोंठ प्रभात कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा, परंपरागत तरह से त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ पूर्व की परंपरा अनुसार ही मनायें,कहीं भी प्रशासनिक या पुलिस संबंधी जो भी आवश्यकता होगी वह तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी। मुस्लिम समाज और गणेश समिति सदस्यों ने अपने त्योहारों पर व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया। गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी जुलूस के आने-जाने वाले रास्तों पर विचार विमर्श किया।
थाना प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी ने कहा,अफवाहों पर ध्यान न दें अपने-अपने त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण से दोनों समुदाय मनायें।यदि कहीं कोई अराजक तत्व नजर आए तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें,जिससे उक्त ब्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कार्रवाई की जा सके।
मीटिंग में उपनिरीक्षक चंद्रशेखर, उपनिरीक्षक मोहित द्विवेदी,उप निरीक्षक शेखर साहू, कांस्टेबल आलोक कटियार, मौलाना इकबाल रजा,आलिम मुमताज रजा,कय्यूम खान,मेहराब खान मंसूरी,समीम डीलक्स,आमिर खान खानबहादुर्,जाहिद खान ट्रांसपोर्ट,वीरेंद्र पांचाल,सहित बहुत से नागरिक उपस्थित रहे।