



झांसी (समथर), थाना प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नायब तहसीलदार बाबू सिंह यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। थाना दिवस पर थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी उपस्थिति रहे। थाना दिवस में कुल 12 प्रार्थना पत्र लोगों द्वारा दिए गए। उक्त प्रार्थना पत्रों में चार प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया एवं 8 प्रार्थना पत्रों में अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमा में सरकारी रास्ते का कब्जा हटाया गया सुनील कुमार निवासी टूटागढा समथर के आपसी लेनदेन के विवाद को हल कराया गया। मलखान पाल बुढेरी खुर्द ने सरकारी सेक्टर पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की गई जिसे तत्काल प्रभाव से उक्त सरकारी सेक्टर को खुलवाया गया। ग्राम अंगथरी निबासी बादाम सिंह राजपूत ने सरकारी सेक्टर को अवैध रूप से बंद करने की शिकायत की गई ।गिरेंद्र से निवासी ग्राम पिरौना ने खेत की हदबंदी के बाद भी अवैध रूप से विपक्षी द्वारा कब्जा ना हटाने की शिकायत की। दौलत सिंह निबासी ग्राम बांगरी ने पीपरा खेरा पर सरकारी रास्ते पर कब्जा करने की शिकायत की । किरण पत्नी विनोद कुमार ने चतरेशपुर सरकारी चकरोड पर लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। उक्त अवसर पर सदर लेखपाल राजीव कुमार एवं लेखपाल अवनीश कुमार, नीतू यादव, सत्यनारायण पटेल ,इरम परवीन, प्रतिभा नामदेव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।