March 28, 2025 2:28 am

March 28, 2025 2:28 am

समथर:-थाना प्रांगण में उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

Oplus_131072

समथर झांसी:-नगर के थाना प्रांगण में उप जिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार के मुख्यातिथ, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ हरिमोहन सिंह की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष समथर अरुण कुमार तिवारी की उपस्थिति में आगामी पांच दिवसीय दीपावली त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। उपस्थित संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि शांति एवं सौहार्द पूर्वक त्यौहार को मनाएं। बाजार में दुकानदार सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण न करें जिससे निकालने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। समथर मोंठ मार्ग पर पहाड़पुरा नाके से महाराजा राधा चरण सिंह चौराहा तक रास्ता सकरा है इस समय किसान धान के ट्रैक्टर लेकर निकल रहे हैं जिससे जाम की स्थिति बन जाती है उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि बेरियर लगाकर सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भारी वाहनों व ट्रैक्टरों का प्रवेश बन्द कराकर उन्हें बाईपास पंडोखर रोड से होते हुए किला के पीछे से निकालने की व्यवस्था करें। उन्होंने किसानों से कहा कि खेतों में धान की पराली न जलाएं यदि किसी के द्वारा पराली जलाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ ने कहा कि दीपावली पर समथर थाना क्षेत्र में पटाखे की बिक्री के लिए कोई भी दुकान नहीं लगेगी यदि कहीं थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा बनाया जाता है व अवैध पटाखा की बिक्री की जाती है तो आप इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाएं आपका नाम गुप्त रखा जाएगा साथ ही उस व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना थाना समथर में दें पुलिस हमेशा आपके साथ है आपकी मदद की जाएगी। उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान सहित संभ्रांत नागरिक जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer