समथर झांसी:-नगर के थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार की अध्यक्षता में संपूर्ण थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ। थाना समाधान दिवस में श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी बादाम सिंह निवासी ग्राम अंगथरी थाना समथर ने विपक्षियों द्वारा कृषि भूमि पर कब्जा करने के संबंध में, बृजेश पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम पहाड़पुरा स्टेट थाना समथर ने सरकारी नाली में मिट्टी डालकर बंद करने के संबंध में,ओमकार बाबू निवासी चौपड़ बाजार समथर ने कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया।थानाध्यक्ष ने उक्त प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित कर दिया। उक्त अवसर पर सदर लेखपाल देवेंद्र राय,श्रीमती इरम परवीन,प्रतिमा नामदेव,अंकित गौतम,अमित अहिरवार,राघवेंद्र समाधिया,कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह,उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा, उपनिरीक्षक सुभाष यादव,महिला कांस्टेबल शिखा सरोज,जूली सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।
समथर से मानवेंद्र सिंह (ध्रुव गुर्जर)