February 12, 2025 2:17 am

February 12, 2025 2:17 am

समथर:-आगामी त्यौहार मकर संक्रांति एवं 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

समथर झांसी: नगर के थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार मकर संक्रांति एवं 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तहसीलदार मोंठ प्रभात कुमार सिंह के मुख्य अतिथ्य में एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ हरिमोहन सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ,सम्भ्रान्त नागरिकों एवं धर्मगुरुओं के साथ शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में आगामी त्यौहार मकर संक्रान्ति, पर लोगों के स्नान करने ,नहाने बाली, भीड़ होने बाली जगहों की जानकारी के अलावा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि मकर संक्रान्ति का त्यौहार शांति पूर्वक हंसी-खुशी के मनायें एवं स्नान करते समय नदी,नहर, तालाब आदि पर गहरे पानी नहीं जायें किनारों पर ही स्नान करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी की प्राण प्रतिष्ठा हो का बिशेष बहुत बड़ा धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। आप सभी लोगों को अपने आस-पास एवं घरों में बने मंदिरों में बैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना करते हुये भजन कीर्तन करते हुये टेलीविजन पर प्रसारित कार्यक्रम को देखकर आंनद लें। कोई भी व्यक्ति किसी की  भावनाओं को आहत न करें। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस हमेशा आप लोगों का सभी तरह से सहयोग करने को तत्पर है।नागरिकों से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें यदि कहीं कोई अराजक तत्व नजर आये कोई अफवाह जैसी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दें क्षेत्र में गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्षद गण, धर्म प्रेमी जनों, मंदिरों के पुजारी आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer