



समथर झांसी:-थाना क्षेत्र के ग्राम कडूरा निवासी आनंद पुत्र ठाकुरदास अपने भाई राजीव के साथ गल्ला मंडी मोठ में धान की फसल बेचने गया था।धान बेचकर जब वह ट्रैक्टर ट्राली से अपने घर की ओर आ रहा था,जैसे ही वह ग्राम बसोबई के पास पहुंचा उसने ट्रैक्टर से संतुलन खो दिया। जिससे ट्रैक्टर पुलिया से टकरा गया और आनंद घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर घायल को झांसी रेफर कर दिया।