झांसी के टहरौली में दो किशोरियां सड़क हादसे का शिकार हो गईं, जिसमें एक की मौत हो गई, दूसरी की हालत नाजुक है। दोनों लड़कियां सड़क किनारे खड़ी थीं, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक दोनों को रौंद गया।
टहरौली के ग्राम पिपरा निवासी चरण सिंह यादव की बेटी शिवानी की आठ मई को शादी होनी है। परिवार में इसकी तैयारियां जारी हैं। शनिवार को वह अपनी छोटी बेटी शिवा (16) और साले की बेटी सुरक्षा (15) के साथ शादी की खरीदारी करने बाजार गए थे। घर लौटते समय वह बाइक सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका के लिए चले गए।
दोनों लड़कियां बाइक के पास खड़ी हुईं थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में शिवा की मौत हो गई, जबकि सुरक्षा बुरी तरह से घायल हो गयी। दोनों बच्चियों की ऐसी हालत देखकर चरण सिंह बेहोश होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा घायल सुरक्षा को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है ।मृतका का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया गया ।घटना के बाद से शादी के घर में कोहराम मचा हुआ है।
मानवेंद्र ध्रुवगुर्जर
प्रधान संपादक