January 25, 2025 4:49 am

January 25, 2025 4:49 am

श्री पीपराखेरा हनुमानजी मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

समथर झांसी:- समथर सिकंदरा मार्ग पर ग्राम चिरगांवखुर्द एवं बांगरी के मध्य श्री पीपराखेरा हनुमानजी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के शुभअवसर पर मंदिर के महंत श्री 108 देवानंद गिरी महाराज के सानिध्य में श्री सीताराम नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ। सुबह रामधुन कीर्तन समापन के बाद वैदिक रीति रिवाज अनुसार हवन पूजन कर मंदिर में विराजमान भगवान को महाप्रसाद भोग अर्पण कर विशाल कन्याभोज एवं भंडारे का आयोजन हुआ।

जिसमें क्षेत्र के ग्राम चिरगांवखुर्द,बांगरी,कुइयां, बढ़ोखरी,खुजा सहित कई ग्रामों के भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण कर मंदिर में मत्था टेक श्री हनुमानजी महाराज एवं श्री कारसदेव महाराज का आशीर्वाद लिया। उक्त अवसर पर दुर्गादास बाबा,मन्दिर पुजारी रामसिंदूर,मदनमोहन खरे आचार्यजी,राजकुमार कुइयां, धीरेन्द्र,राजाभैया गुर्जर,राजकुमार बड़ोखरी,महेश,भंवरसिंह,मनीष,सेवा, रामसेवक,पप्पू गुर्जर,रामलखन राजपूत,विनोद प्रजापति,राजू सूरदास,शिवनारायण,जीतू मुदगिल,अनिल उदैनिया, कल्लू पटेल,बिपिन गुर्जर,मानवेन्द्र सिंह,ध्रुव गुर्जर सहित धर्मप्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer