



समथर झांसी:-नगर के मुहल्ला लोहियाना निवासी श्रीमती माधुरी पत्नी अशोक कुमार ने थाना में प्रार्थना पत्र दिया कि विगत 22 मई को नगर के मुहल्ला खानबहादुर निवासी राधाबल्लभ पुत्र कन्हैयालाल लक्षकार ने उसके घर आकर उसके पति अशोक कुमार को शराब पीने के लिए जबरन विवश किया,जब उसके पुत्र इशांत कुमार द्वारा विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उसके पुत्र को गाली गलौज कर धक्का मार दिया साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई कर दी।