November 14, 2024 5:35 pm

November 14, 2024 5:35 pm

Search
Close this search box.

शराब के ठेके पर मारपीट और लूटपाट, सेल्समैन ने की शिकायत।

Tejasnewslive

झांसी उत्तर प्रदेश:-झांसी जिला के मोंठ थाना क्षेत्र में दबंगों ने शराब के ठेके पर मारपीट और लूटपाट की। जिसकी शिकायत सेल्समैन ने मोठ थाने की पुलिस से करते हुए घटना के बारे में अवगत कराया।

घटना मोंठ थानान्तर्गत ग्राम कुम्हरार की है। जहां रोज की तरह शाम को शराब का ठेका खुला हुआ था। ठेके पर घनश्याम नाम का व्यक्ति सेल्समैन था।सेल्समैन घनश्याम के अनुसार वह जब दुकान पर बैठा हुआ था। तभी वहां कुछ लोग आए और शराब लेने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान हमलावर दुकान में रखे में 20-25 हजार रुपए और शराब लूटकर भाग गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत मोठ थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार छानबीन शुरु कर दी है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer