



साकिन झांसी:-उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ मोंठ ब्लॉक अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह,जिला संगठन मंत्री भारत भूषण ने ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर नाराजगी जताई माह की 10 तारीख तक चयन वेतन फाइल न भेजने, शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान समय से न होने पर जल्द ही ज्ञापन देकर अधिकारियों को घेरने,धरना देने पर रणनीति बनाते हुए ब्लॉक कोषाध्यक्ष रब्बानी उल्ला खान ने अधिक से अधिक शिक्षकों को सदस्यता अभियान से जोड़ने एवं 10 अगस्त 2023 को ओ पी एस बहाली हेतु दिल्ली चलने पर व्यापक रणनीति बनाई। उक्त अवसर पर ब्लॉक मंत्री ए आर पी विनय गुप्ता, हिमांशु पाठक, विनय चौधरी, रवि निरंजन, प्रभात पंकज, मोहन, नीरज जोशी आदि उपस्थित रहे!