समथर (झांसी): समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखरी निवासी अवध बिहारी ने थाना समथर में तहरीर देते हुए बताया कि उनके ग्राम बडोखरी के ही निवासी भूरे पुत्र रामकुमार, दीपक पुत्र रामकुमार ने अपने खेत में उससे मजदूरी करवा ली इसके बाद वह लोग मजदूरी का पैसा उसे नहीं दे रहे हैं ।अवध बिहारी के अनुसार जब वह थाना समथर में शिकायत करके वापस अपने गांव बड़ोखरी जा रहा था तो भूरे एवं दीपक उसे सजोखरी नहर पुल के पास मिल गए और थाने में शिकायत करने की नाराजगी बताते हुए उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी । पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही कर दी।
What does "money" mean to you?
समथर:-धनतेरस के अवसर पर बाजार मे लोगों ने की खरीददारी
tejasnewslive
दशहरा मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
tejasnewslive
समथर:-धनतेरस के अवसर पर बाजार मे लोगों ने की खरीददारी
tejasnewslive
दशहरा मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
tejasnewslive