झांसी उत्तर प्रदेश:-मऊरानीपुर नगर के प्राचीन रामजानकी बलऊ मंदिर के शिखर पर लगे सोने के कलश को चुराने के लिए बदमाशों ने योजना बनाई।घटना का पता नहीं चले इसके लिए बदमाशों ने हूं ब हू पीतल का कलश बनवाया। बदमाश डकैती की योजना बना रहे थे लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई।पुलिस ने घेराबंदी कर दी।पुलिस से खुद को घिरा देख बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी जवाब में पुलिस ने भी कई राउंड फायर किये। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 बदमाशों को पकड़ लिया पकड़े गए सभी आरोपी हमीरपुर के रहने वाले हैं।
मऊरानीपुर पुलिस को बुधवार की रात लगभग 1:00 बजे सूचना मिली कि सेंट मेरिज स्कूल के आगे मिलिट्री पड़ाव मैदान के पास कुछ बदमाश रामजानकी मंदिर के शिखर पर लगे सोने के कलश की चोरी की योजना बना रहे हैं। रात लगभग 1:20 पर पुलिस टीम ने मिलिट्री पड़ाव मैदान में घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दी, जवाब में पुलिस की ओर से भी कई राउंड फायर किए गए। पुलिस ने मैदान की घेराबंदी कर बदमाशों को धर दबोचा।
पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम हमीरपुर के सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बड़गांव निवासी वीर सिंह पवार,हमीरपुर के मौदहा थानातर्गत गहरौली निवासी शिवशंकर निषाद,हमीरपुर के राठी अंतर्गत ग्राम कैथी निवासी संजू मिश्रा,राठ थानाक्षेत्र के अंतर्गत कुर्रा निवासी रामसिंह अहिरवार,मौदहा थाना के पड़ौरी निवासी अमित कुमार अहिरवार, जलालपुर थाना के धौल निवासी रामअवतार कुशवाहा बताया।
*आरोपियों से बराबर हुए सामान*
आरोपियों के पास से बोलेरो गाड़ी (यूपी 84 टी 2045) 2 पीतल के कलश व चिन्नीनुमा पाइप,पीतल ब पट्टीचक्र,काटने की आरी,रस्सी,4 तमंचा,6 जिंदा कारतूस आदि बरामद हुए।
पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह लोग रामजानकी मंदिर के शिखर पर लगे सोने के कलश को चोरी करने आए थे।इसके लिए पूरी योजना उन्होंने बना ली थी।घटना का पता नहीं चले इसके लिए उन्होंने नकली पीतल का हू ब हु कलस भी बनवा लिया था।
*मंदिर की पुजारी ने लिखी थी चोरी की पटकथा*
राम जानकी मंदिर के शिखर पर लगे सोने के कलश को चोरी करने की पूरी पटकथा मंदिर के पुजारी संजू मिश्रा ने लिखी थी। संजू लगभग 8 साल से मंदिर में पूजा पाठ कर रहा था संजू हमीरपुर का रहने वाला है,मंदिर में हमीरपुर के ही रामसिंह का आना-जाना शुरू हुआ तो संजू व रामसिंह में बातचीत होने लगी। संजू ने रामसिंह के साथ मिलकर मंदिर के शिखर पर लगे सोने के कलश को चोरी करने की योजना बनाई।पुजारी संजू ने रामसिंह से कहा था कि वह लोग सोने के कलश को हटाकर वहां नकली कलस रख देंगे,जिससे चोरी की घटना प्रतीत नहीं होगी। इसके लिए रामसिंह ने अपने साथियों को इस योजना में शामिल कर लिया था।
*सिर्फ पूजा के समय खुलता है मंदिर*
मऊरानीपुर के नगर पालिका चौराहे पर अल्याई में स्थित राम जानकी को बलऊ मंदिर भी कहा जाता है।यह मंदिर काफी प्राचीन है काफी समय से आम श्रद्धालुओं के लिए यह मंदिर नहीं खुला है। मंदिर के मालिक व प्रबंधक के पूजा अर्चना के समय ही मंदिर खुलता था। पुजारी पूजा के बाद मंदिर को बंद कर देता था। मंदिर में कई प्राचीन मूर्तियां भी स्थापित हैं।
*इस टीम को मिली सफलता*
कार्यवाही करने वाली टीम में कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक राजीवकांत, प्रमोद कुमार,योगेंद्रसिंह,हेड कांस्टेबल जयंत कुमार दुबे, कांस्टेबल आशीष कुमार,रामू यादव, रवीश कुमार आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट -मानवेंद्र सिंह ध्रुव गुर्जर