झांसी:- मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम टकटोली में रहने वाली मोहिनी पत्नी मुकेश खंगार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया था कि गांव के ही श्याम कांत तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी ने कट्टे से मेरे पति मुकेश खंगार को गोली मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके संबंध में कोतवाली पुलिस के द्वारा धारा 307 में मामला दर्ज किया गया था। तो वहीं अभियुक्त की तलाश कोतवाली पुलिस के द्वारा की गई। मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने झांसी खजुराहो हाईवे पर खिलारा मोड़ से श्याम कांत तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी को अवैध कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।