November 14, 2024 5:12 pm

November 14, 2024 5:12 pm

Search
Close this search box.

प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा एवं मिशन कर्मयोगी व अभ्युदय योजना लोकसंवाद कार्यक्रम हुआ संपन्न।

 

जालौन उत्तर प्रदेश:- प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक, उपाम, उत्तर प्रदेश शासन एल.वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मिशन कर्मयोगी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं में मानवीय आर्थिक एवं सामाजिक क्षति की रोकथाम हेतु राजकीय मेडिकल कालेज उरई में लोक संवाद का आयोजन किया गया।

शासन की मंशानुरूप प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक, उपाम, उत्तर प्रदेश शासन एल.वेंकटेश्वर लू ने सम्बोधित करते हुये कहा कि अधिकारी, छात्र-छात्रायें, जनमानस सड़क सुरक्षा नियम जीवन में संस्कार की तरह आत्मसात करने की आवश्यकता हैं। उन्होने संविधान व गीता आदि का सन्दर्भ देते हुये कर्मयोगी बनने के लिये चार मूलमंत्र जैसे गीताज्ञान, सड़क सुरक्षा मानव रक्षा, विश्व रक्षा का सन्देश देते हुये प्रदेश में दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने पर बल दिया। उन्होने बताया कि मन और विवेक को काबू में रखकर वाहन चलाना चाहिये तथा क्रोध व नींद की दशा में वाहन का संचालन न करें। उन्होने कहा कि अपने स्वप्रेरणा से नियमों का पालन करना चाहिये न कि चालन के भय से, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये गम्भीर है समय-समय पर परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाकर प्रेरित किया जाता हैं। उन्होने कर्मयोग के माध्यम से सड़क दुर्घटना में कमी लाने की अपील की। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज समृद्ध बनता हैं साथ ही समाज में फैली नकारात्मकता कम होगी क्योंकि जब इस तरह के कार्यक्रमों में युवा पीड़ी भाग लेती है तो उनके अन्दर नयी सोच व भावना उत्पन्न होती है उसी के आधार पर वह एक नये समाज की संरचना तैयार करते हैं।

उन्होने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के मुख्य उद्देश्य बताते हुये कहा कि इस योजना से छात्रों आई.ए.एस., आई.पी.एस., पी.सी.एस., एन.डी.ए., सी.डी.एस., नीट जैसी प्रतियोगिताओं के लिये मुफ्त कोचिंग प्रदान करना हैं। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के होनहार छात्रों को आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा और वह अच्छी कोचिंग प्राप्त करके सफल हो सकेगे।

जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के उपनिदेशक एस.एन.त्रिपाठी, सड़क सुरक्षा के डिप्टी कमिश्नर मयंक ज्योति, मिशन कर्मयोगी वक्ता आचार्य रामकृष्ण गोस्वामी, कपिल आनन्द चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने मिशन कर्मयोगी के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना में मानवीय, आर्थिक एव सामाजिक क्षति की रोकथाम के लिये लोक संवाद आदि विषयों पर प्रकाश डाला।

जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कर्मयोग, अभ्युदय योजना एवं सड़क सुरक्षा लोक संवाद में समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा.अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, उप शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ भगवत पटेल, ए.आर.टी.ओ.प्रशासन सौरभ कुमार, ए.आर.टी.ओ.प्रवर्तन विनय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीन कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी विकास सत्यम त्रिपाठी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer