झांसी/पूछ:- पूंछ थाना क्षेत्र में शताब्दी बस पलटी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।कानपुर झांसी राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। जिससे बस में सवार दर्जन भर यात्री बुरी तरह फस कर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर बस को उठवाया वही सभी घायलों को उपचार के लिए पास के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक झांसी कानपुर राजमार्ग स्थित पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत विशाल ढाबा के पास कानपुर से झांसी की ओर आ रही शताब्दी बस चौडगरा (फतेहपुर) से सूरत के लिए सवारी लेकर जा रही थी। बस चालक की लापरवाही के कारण झांसी कानपुर हाईवे पर थाना पूछ क्षेत्र अंतर्गत स्थित विशाल ढाबा के आगे उपरोक्त बस पलट गई। जिसमें 14 लोग घायल है,अन्य सवारी मामूली रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही पूछ थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन बुलाकर बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मोठ भेजा गया। अन्य सवारियों को उनके गंतव्य स्थान पर भेजने हेतु इंतजाम किया। हाईवे पर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया।