



मोंठ।पुलिस ने पानी की मोटर चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर दी है। बताया गया है कि उप-निरीक्षक विनीत कुमार,हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह एवं कांस्टेबल मुकेश कुमार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान जौंरा ओवरब्रिज के नजदीक विवाह घर के पास दो युवक बाइक पर पानी की मोटर लेकर जा रहे थे।
पुलिस ने रोककर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम पुष्पेंद्र पुत्र रामबाबू निवासी नई बस्ती बम्हरौली, गोविंद पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम अहरौली मोंठ बताया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों के पास से चोरी की पानी वाली मोटर बरामद कर ली। बाइक के प्रपत्र ना दिखाने पर उनकी बाइक को सीज कर दिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।