कोंच। पिछले दिनों तेल एक्सपेलर की दुकान के ताले चटका कर लाही की बोरियां चोरी हुई थीं। चोरी का माल लोडर में लादकर बेचने हेतु ले जा रहे तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही माल लदी लोडर भी पुलिस ने बरामद कर ली है। तीनों चोरों को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली की खेड़ा चौकी प्रभारी अश्विनी कुमार ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ गुरुवार की सुबह नगर के पंचानन चौराहे से लोडर सवार चोर हरगोविंद, अरविंद व कौशल निवासीगण गुरसरांय जिला झांसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने चोरी गईं लाही की 18 बोरियां बरामद कर लोडर सीज कर दी है। विदित हो कि दुकानदार आरिफ अली पुत्र मुश्ताक अली निवासी आजाद नगर ने बीती 19 अगस्त की रात में हुई चोरी की उक्त घटना को लेकर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया था।