November 14, 2024 3:59 pm

November 14, 2024 3:59 pm

Search
Close this search box.

नकली नोट छापने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन पर खपाने आए थे नकली नोट

Oplus_0

झांसी:-झांसी जीआरपी पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली नोट और उन्हे बनाने के उपकरण बरामद कर लिए है। पकड़े गए दोनो अभियुक्त नकली करंसी रेलवे स्टेशन पर खपाने के उद्देश्य से आए थे। बुधवार को जीआरपी एसपी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आगामी त्योहारों के चलते रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जीआरपी झांसी पुलिस ने स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को पकड़ लिया। उनकी तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 21 सौ रूपये बरामद हुए। बरामद की गई नकदी नकली थी। उनसे गहराई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोग नकली नोट छाप कर बाजारों में चलाते है,और आज रेलवे स्टेशन पर चलाने आए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से नोट छापने वाला प्रिंटर, कैंची, स्टांप, मोहर आदि बरामद कर लिए है। पकड़ी गई नकली करंसी में सौ सौ के जाली नोट है। पूछताछ में दोनो ने अपने नाम प्रेमनगर के कसाई बाबा मोहल्ला निवासी आनंद साहू उर्फ कल्लू तथा दूसरे ने अपना नाम नीलू साहू बताया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हे जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer