समथर(झांसी)-नगर के नईबस्ती स्थित छोटी माता मंदिर पर धार्मिक विधिविधान व धूमधाम से तुलसी शालिग्राम विवाह संपन्न कराया गया।नईबस्ती निवासी देवीप्रसाद उपाध्याय (पहाड़पुरा वाले) के निवास से श्री शालिग्राम जी की बारात प्रारम्भ हुई एवं छोटी माता मंदिर पर आकर विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,देवीप्रसाद उपाध्याय एवं समस्त उपाध्याय परिवार ने वर पक्ष के रीतिरिवाज सम्पन्न कराये एवं नईबस्ती निवासी ओमकार सविता,राजू सविता, उनकी माता जी एवं समस्त सविता परिवार द्वारा वधू पक्ष तुलसी मैया का कन्यादान किया गया।ढोल नगाड़ों एवं बैन्ड डीजे के साथ बारात निकाली गई बारात का नगर में जगह-जगह स्वागत किया।मन्दिर पर बारात के पहुचने के उपरांत बारात में आये लोगो का स्वागत किया गया एवं स्वरूचि भोग भी सम्पन्न हुआ। धार्मिक रीतिरिवाज एवं वैदिक मन्त्रोच्चारण करते हुए विवाह के कार्यक्रम टीका, बेला, भाँवर आदि विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुए।महिलाओ के द्वारा विवाह गीत,भजन कीर्तन गाये गए जिनको सुनकर सभी भावविभोर हो गए। भक्तजनों ने तुलसी और शालिग्राम भगवान के पैर पाखर कर पूजन किया। सुशीला सविता के द्वारा तुलसी जी का कन्यादान किया गया। बिदाई में समस्त भक्तगणों ने तुलसी जी को शालिग्राम जी के साथ नम आंखों से विदा किया।
What does "money" mean to you?
चिरगांव:-बी पैक्स लिमिटेड का वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न
tejasnewslive
समथर:-जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई
tejasnewslive
चिरगांव:-बी पैक्स लिमिटेड का वार्षिक अधिवेशन हुआ संपन्न
tejasnewslive
समथर:-जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई
tejasnewslive
चिरगांव:- जैन मुनि ने झांसी की ओर किया पद बिहार
tejasnewslive