



मऊरानीपुर(झांसी): पूरा मामला मऊरानीपुर तहसील के गांव कंजा चितावत का है। जहां पर एक व्यक्ति जो की मानसिक रूप से कमजोर है उसे पिछले 10 साल से अधिक समय से रस्सी और जंजीरों में बांधकर एक पहाड़ी पर पेड़ के तने से बांध दिया गया है। धूप गर्मी बरसात सर्दी सभी मौसम में वह ऐसे ही बंधा रहता है। हालांकि घर वाले उसे खाना पानी देते रहते हैं लेकिन वह पेड़ के तने से ही बंधा रहता है। आज एक और जहां बढ़ रहे तापमान को लेकर सरकार के द्वारा लोगों से बचकर रहने की अपील की जा रही है। तो वही यह व्यक्ति चिल चिलाती हुई धूप में पेड़ के तने से बंधा हुआ है। गांव में जानकारी करने पर पता लगा कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते गांव वालों पर पत्थर मारने लगा था। जिसके चलते घर वालों ने से बांध दिया। लेकिन घर वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। जिसकी चलते उसे यही बंधा कर रख लिया गया। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा प्रदेश में कई पागल खाने भी खोले गए हैं जो कि ऐसे लोगों के लिए ही बने हैं मगर इस मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सर्दी गर्मी बरसात में ऐसे ही बांधकर रखा गया है।