शाहजहांपुर झांसी:-शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बकुआ में विगत मंगलवार को वंदना कुशवाहा का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला था। मायके पक्ष ने पुलिस से शिकायत कर ससुरालयों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या करने की शिकायत की थी।मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को पति व सास ससुर को गिरफ्तार का जेल भेज दिया। मंगलवार को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बकुआ में वंदना कुशवाहा का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया था। मायके पक्ष ने ससुराल वालों से आरोप लगाया था कि वह अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं।सोमवार रात वंदना ने अपनी मां को फोन करके दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की बात बताई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दहेज हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र (पति) आसाराम (ससुर) व पार्वती (सास) को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी शाहजहांपुर राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राज किशोर, मिथिलेश कुमार,कांस्टेबल शिवम कुमार राय,महिला कांस्टेबल अंजलि शामिल थे।
रिपोर्ट -मानवेंद्र सिंह ध्रुव गुर्जर