February 12, 2025 3:37 am

February 12, 2025 3:37 am

थानाध्यक्ष अजमेरसिंह भदौरिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न…

Oplus_0

समथर झांसी:-थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में बकरीद त्योहार के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर लोगों से 17 जून को बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।त्यौहार में विघ्न डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहीं भी साफ सफाई या बिजली पानी की समस्या हो तो इस बारे में अवगत कराएं उस समस्या का निस्तारण उसी विभाग के अधिकारियों से कराया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि 17 जून को बकरीद का त्यौहार है,सभी लोग बकरीद का त्योहार शांतिपूर्वक मनाए। ऐसा काम न करें जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस लगे।सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।सार्वजनिक स्थान और खुले में कुर्बानी सख्त मना है। ऐसी शिकायत मिलने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।किसी को कोई परेशानी हो तत्काल थाने में सूचना दें। अराजक तत्वों से सावधान रहें।त्यौहार में खलल डालने वाले और अशांति पैदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।कुर्बानी के समय किसी भी तरह की वीडियो रिकॉर्डिंग कर वायरल नहीं करें।वीडियो रिकॉर्डिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साफ सफाई पर ध्यान दें किसी भी गांव में साफ सफाई बिजली एवं पानी की समस्या हो तो इसका निस्तारण कराया जाएगा। उक्त अवसर पर नगर एवं क्षेत्रवासी उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer