झांसी उत्तर प्रदेश::झांसी में ट्रेनों के अंदर यात्रियों को बेहोश कर लूटने वाले अनजान दोस्त को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। वह पहले यात्रियों से दोस्ती करता था और फिर बिस्कुट, फ्रूटी जैसे पेय पदार्थों, नमकीन में नींद की गोलियां मिलाकर खिला देता था। यात्री के बेहोश होने पर उनका कीमत सामान चुराकर फरार हो जाता था। आरोपी से इस तरह की 3 वारदात ट्रेस हुई हैं। उससे नशीला पदार्थ की टेबलेट और चोरी का माल बरामद हुआ है। आरोपी पिछले 3 साल से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
रेल्वे एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने चोरी व जहरखुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चलाया है। शुक्रवार शाम को जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर झांसी रेलवे स्टेशन से सीतापुर के मनौरा माजरा गांव निवासी दिनेश पासवान पुत्र सुंदरलाल को गिरफ्तार किया है। उससे नशीला पदार्थ की टेबलेट बरामद हुई हैंं। जीआरपी ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का भी केस दर्ज किया है। इससे पहले 2018 में उसने गोरखपुर में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था। 2017 में वह गोंडा में नशीला पदार्थ के के साथ पकड़ा गया था।