February 12, 2025 2:16 am

February 12, 2025 2:16 am

टैक्सी से गिरकर युवक घायल,कार्यवाही की मांग

समथर झांसी:- कस्बा समथर मोहल्ला तिवरियाना राजकुमार पुत्र ढडकोले ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसी के मोहल्ला निवासी उसके घर आया और उसके भाई कल्लू को एक घंटे में वापस आने की कहकर अपनी टैक्सी में बैठाकर मोठ रोड पर बड़ाबेलमा की तरफ ले गया।आरोप लगाया की लापरवाही से टैक्सी चलाई,इससे उसका भाई नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज झांसी में चला। इलाज के बाद उसे घर वापस ले आया।पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer