टहरौली(झांसी):-झांसी के थाना टहरौली पुलिस ने लुहरगांव के ग्रामीणों की सूचना पर पुंहच कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। थाना प्रभारी भीमसेन पौनियां को जानकारी मिली कि चार पहिया वाहन से कुछ लोगों ने दो लोगों का अपहरण कर लिया है। थाना प्रभारी भीम सिंह पौनियां ने पुलिस बल व कुछ साहसी ग्रामीण जनों के सहयोग से अपराधियों को पकड़ने के लिए कांम्बिंग शुरू कर दी। जिसमें उन्हें दो अपहृत लोगों को सकुशल छुड़ाने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया तो बदमाशों के होश उड़ गए एवं भारी पुलिस बल एवं ग्रामीणों को देख चारों बदमाश जान बचाकर भागे एवं बदमाशो के कब्जे से दो शिक्षकों को सकुशल बरामद किया। जिसमें आशीष बर्धन चतुर्वेदी निवासी जिला निवाड़ी एवं संदीप कुमार रिछारिया ग्राम सिजारा थाना सकरार को सकुशल छुड़वा लिया।दोनों एक साथ सुबह पढ़ाने के लिए निकले ही जब उक्त दोनो लोग जीरोन रोड़ मढिया के पास पुंहचे तो पहले से घात लगाये चार पांच नकाबपोश बदमाशों ने चार पहिया गाड़ी से पकड़कर उनके पास से सोने के आभूषण एवं पैसों की लूट कर टहरौली थाना क्षेत्र के भटपुरा के जंगल में बंधक लिया जिन्हें टहरौली पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया।
इस मौके पर थाना प्रभारी भीम सिंह पौनियां, एसआई अशीष, कांस्टेबल अमित तिवारी ,कृष्णकुमार राना, सूर्यांश दीक्षित, रोहित वाजपेई, एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के सहयोग से टहरौली पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।वहीं दोनों शिक्षिको को पृथ्वीपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया है।