December 5, 2024 10:50 pm

December 5, 2024 10:50 pm

Search
Close this search box.

टहरौली:-कुआं में गिरने से दो की मौत,दो घायल….

Oplus_0

टहरौली(झांसी):- कस्बा से सटे ग्राम बमनुआं निवासी चिकित्सक डॉ बाबूलाल का घर से लगे बाडे में कुआं खुदा हुआ है जिसके पानी को गंदगी से बचाने के लिए सालों पहले कुएं की ऊपरी सतह को लोहे का गाटर के सहारे पत्थर की चट्टानें बिछाकर मोटर डालने लायक जगह छोड़कर बंद कर दिया गया था।कुएं से पानी निकालने के लिए शनिवार की सुबह ग्राम बमनुआं निवासी मिस्त्री राजू झा, डॉ बाबूलाल , रमजू कुशवाहा, धीरू जब चट्टानों पर चढकर कुएं के अंदर सबमर्सिबल पंप डाल रहे थे तभी अधिक भार होने के कारण अचानक गाटर टूटने से सभी चट्टानों सहित कुएं में गिर गये चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को कुएं से बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल लेकर गए। जहां राजू और धीरू का उपचार किया गया। जबकि डॉक्टर बाबूलाल और रामजू की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रिफर कर दिया गया।परिजन दोनों घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज गए जहां इलाज के दौरान रमजू ने दम तोड़ दिया जबकि डॉ.बाबूलाल की हालत नाजुक होने पर उन्हें ग्वालियर रिफर कर दिया। बताया गया कि परिजन उन्हें लेकर ग्वालियर पहुंचे जहां इलाज के दौरान डॉ.बाबूलाल ने भी दम तोड़ दिया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer