टोडीफतेहपुर मऊरानीपुर:-पंडवाहा में एक बुजुर्ग महिला का शब मिलने से सनसनी फैल गई। शव झाड़ियां में पड़ा था आभारी कुत्ते सबको अपना निवाला बनाकर गांव की तरफ ले आए।ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला का शब झाड़ियां में कब से पड़ा हुआ था यह जानकारी शव के झाड़ियां से बाहर निकालने पर हुई।मृतक महिला के शव पर पैर से कमर तक केवल हड्डियों का ढांचा ही था। कमर से नीचे तक पैर नहीं थे। कुत्तों ने पैर से लेकर कमर तक पूरी तरह से नोच कर खा लिया था। मृतक महिला की मौत लगभग तीन या चार दिन पूर्व होना बताया जा रहा है।मृतक महिला के शव में कीड़े बिलबिला रहे थे।मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
प्रभारी निरीक्षक देवेश उपाध्याय ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि जंगली जानवरों ने या शव में बड़े कीड़ों ने शव को खाया है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
रिपोर्ट -मानवेंद्र सिंह ध्रुव गुर्जर