झांसी(उत्तर प्रदेश):-झांसी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक गाजा तस्कर को 9 किलो से अधिक गांजा सहित गिरफ्तार किया।जिसकी कीमत 93 हजार रुपए बताई जा रही है।
झांसी जीआरपी और आरपीएफ की सुयक्त टीम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पर गश्त करते हुए चैकिंग कर रही थी।तभी रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध युवक नजर आया।पुलिस को शक होने पर उस युवक को पकड़ा और उसके सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के वक्त उक्त युवक के पास से गांजा बरामद हुआ है। जिसका वजन लगभग 9 किलो 300 ग्राम बताया जा रहा है। पकड़े गये गजे की कीमत लगभग 90 हजार रुपए बताई गई। पकड़े गये युवक को थाने लाया गया। पूछतांछ के दौरान उसने बताया कि उक्त गाजा वह छत्तीसगढ़ से लेकर आया है और उत्तर प्रदेश में बेचना चाहता था। पकड़े गये युवक के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।