झांसी/बरुआसागर:- झांसी एसएसपी राजेश एस बरुआसागर थाना का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे,प्रभारी थाना प्रभारी अंतरिक्ष जैन द्वारा थाना का सुंदरीकरण कराए जाने का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों सहित मालखाना, बेरक,सहित अन्य बिंदुओ पर निरीक्षण किया,एसएसपी ने थाना के सुंदरीकरण पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि थाना परिसर की साफ सफाई सहित माल निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
एसएसपी राजेश एस ने प्रशिक्षु आईपीएस अंतरिक्ष जैन के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बरुआसागर पुलिस ने पांच माह पूर्व हुए पुजारी हत्याकांड का सफल खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की हे,जिस पर एसएसपी राजेश एस ने अंतरिक्ष जैन सहित पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने की बात कही।
अंतरिक्ष जैन की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यकाल में आईपीएस ने जनता से मधुर व्यवहार के साथ फरियादियों,पीड़ितो को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं।