झांसी:: पुलिया के नीचे से निकल रही बारातियों से भरी पिकअप में सवार युवक की हादसे में मौत, कई घायल
झांसी।झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र में पुलिया के नीचे निकल रही बारातियों से भरी पिकअप गाड़ी में सवार एक युवक हादसे का शिकार हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य घायल हो गए। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक युवक की जून माह में शादी होनी थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर छा गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललितपुर जिला के बार थाना क्षेत्र में रहने वाला लगभग 18 वर्षीय राजकुमार सहारिया अपने परिवार के साथ रहता था।युवक के परिजनों के अनुसार राजकुमार की 1 जून को शादी होनी थी। शादी को लेकर घर में तैयारियां चल रही हैं।
विगत दिवस गांव में रहने वाले एक युवक की शादी में शामिल होने के लिए वह पिकअप में बैठकर बारात में शामिल होने के लिए बबीना थाना क्षेत्र में आ रहा था। पिकअप में अन्य बाराती भी सवार थे। चालक शॉट कट के चक्कर में पिकअप को लेकर घिसौली के पास स्थित पुलिया के नीचे से निकलने लगा। इसी दौरान राजकुमार समेत पिकअप में सवार बाराती पुलिया के छत से टकरा गए। जिसमें वह घायल हो गए। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य को उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।