



समथर , झांसी , थाना क्षेत्र के ग्राम अंगथरी निबासी केशव दयाल राजपूत पुत्र स्वामी प्रासद राजपूत ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पास एक जेसीबी मशीन थी। वह अपने घर पर बैठा था। झांसी निबासी बृजेन्द्र राय पुत्र दुर्गाप्रसाद राय निवासी मेंहदी बाग जिला झाँसी उसके पास आये और उसकी जेसीबी मशीन को किराये पर तय करके ले गये। उन्होंने झांसी जाकर जेसीबी मशीन को खड़ी कर ली और ड्राइवर को बापिस भेज दिया।
कुछ दिन बाद जब जेसीबी मशीन मालिक केशव दयाल राजपूत ने झांसी जाकर जेसीबी मशीन को खड़ी होने बाली जगह पर जाकर देखा तो उसकी जेसीबी मशीन को हड़पने की नीयत से बृजेन्द्र राय ने गायब कर दी। केशव राजपूत निरन्तर बृजेन्द्र राय जेसीबी मशीन जानकारी मांगने के साथ अपना भाड़ा मांगता रहा परन्तु बृजेन्द्र राय उसे गुमराह करता। तहरीर के अनुसार एक दिन बह अपने घर पर बैठा था कि झांसी निबासी बृजेन्द्र राय अपने साथ कुछ अज्ञात लोगों को लेकर उसके घर के अन्दर घुस आया और कहने लगा कि अगर तुमने जेसीबी का भांडा या जेसीबी मशीन मांगने पर बृजेन्द्र राय उसको जान से मारने की धमकी देकर चला गया। स्थानीय पुलिस ने बृजेन्द्र राय के खिलाफ बिभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर बैधानिक कार्यवाही कर दी है।