रिपोर्ट:-मानवेन्द्र सिंह ध्रुव गुर्जर)
समथर झांसी:-नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई। नगर के जिया टैलेंट डे बोर्डिंग स्कूल में छात्र-छात्राओं की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह कंसाना एवं भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णचंद्र तिवारी,विशिष्ट अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार एवं हाजी महमूद खान खानबहादुर,रमजान खान(कोंच),निर्णायक कमेटी में श्रीमती शिवकांति,डॉ. एकता,पवन बुलकिया उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथिजनों एवं निर्णायक कमेटी के द्वारा मां सरस्वती एवं नेहरू जी के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।विद्यालय के प्रबंधक मंजर खान खानबहादुर,नवाजिश खान आमिर खान ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं निर्णायक कमेटी के सदस्यों का तिलक लगाकर माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भगवान शिव भोलेनाथ,राधाकृष्ण,मां दुर्गा,महापुरुषों,वीरांगनाओ के स्वरूप सहित बुंदेलखंड के परिवेश की ड्रेस(पहनावा)पहनकर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।अतिथियों द्वारा फैंसी ड्रेस में निर्णायक कमेटी के द्वारा घोषणा करने के उपरांत प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं कार्यक्रम में प्रतिभाग़ करने वाले बच्चों को उपहार प्रदान किए गए जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।उक्त अवसर पर समीर नीखरा,नितिन,नमन,अमित सविता,शिवम,अजय, सत्यम,दीपक,हर्षित दुबे, गौरी,वंशिका अग्रवाल,मीठी, सेजल,नेहा,श्वेता,तमन्ना,शिफा, बुशरा सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।