September 8, 2024 2:17 am

September 8, 2024 2:17 am

Search
Close this search box.

जालौन:-बाइक को ठोंकती हुई खंदक में जा गिरी तेज रफ्तार कार,वृद्ध महिला मजदूर की मौत, नाती-दामाद गंभीर

👉कार सवार महिलाएं भी हुईं चुटहिल, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

👉सीओ व कोतवाल ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम, कार चालक पुलिस हिरासत में

कोंच जालौन:- कोंच से करीब चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भदारी की मोड़ उरई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अंडा संपर्क मार्ग से निकल कर रोड पर आई एक बाइक को ठोंक दिया और रोड किनारे खंदक में जा धंसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका नाती और दामाद बुरी तरह घायल हो गए। मृतका खेत से मजदूरी करके घर लौट रही थी तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना में कार सवार महिलाएं, बच्चा और चालक भी चुटहिल हुए हैं। घटना के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने कोंच-उरई मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ और कोतवाल ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने फिलहाल कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदारी निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला मन्नू देवी पत्नी बेनी प्रसाद अपने 28 वर्षीय नाती रोहित पुत्र मोदी बरार और 40 वर्षीय दामाद मूलचंद्र पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम रमैय्यापुरा थाना चिरगांव के साथ बाइक पर सवार होकर रविवार की दोपहर कोंच-उरई रोड पर भदारी मोड़ के ठीक सामने स्थित अंडा रोड पर खेत से मजदूरी कर वापस घर लौट रही थी। उक्त बाइक जैसे ही अंडा रोड से कोंच- उरई मुख्य सड़क पर पहुंची तभी उरई की ओर से आ रही स्विफ्ट कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत में मन्नू देवी के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके नाती और दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए।कार में सवार दो महिलाएं व एक छोटे बच्चे सहित चालक भी चुटहिल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन और ग्रामीण मौके पर आ गए, उन्होंने यूपी 112 और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और फिर कोंच-उरई मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे आवागमन ठप्प हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रामसिंह और प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, एसएसआई उदय प्रताप सिंह, दरोगा बलराम शर्मा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और करीब 15 मिनट के बाद समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। सीएचसी में चिकित्सकों ने मृतका के गंभीर रूप से घायल नाती व दामाद को उरई रेफर कर दिया जबकि कार सवार दोनों महिलाओं व बच्चों का सीएचसी में उपचार किया जा रहा है। कार चालक आकाश पुत्र ब्रजकिशोर निवासी अमरौधा कानपुर को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतका मन्नू देवी के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बाइक और कार को देखकर लगाया जा सकता है। कार सड़क किनारे खंदक में जा गिरी और बाइक भी काफी दूर तक सड़क पर फिक गई। मृतका विधवा है, उसके तीन बेटों में से दो बाहर रहकर मजदूरी करते हैं जबकि एक बेटे की पूर्व में मौत हो चुकी है। बताया गया है कि कार में सवार लोग रिश्तेदारी में कोंच आ रहे थे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer