November 14, 2024 4:45 pm

November 14, 2024 4:45 pm

Search
Close this search box.

जालौन पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले की पुलिस ने चलाया ऑपरेशन तलाश अभियान, एसपी ईराज राजा को 81 परिवारों ने दिया धन्यवाद

देश के अलग अलग शहरो मे अभियान चलाकर कुल 93 गुमशुदा बच्चो मे 81 बच्चों को उनके घर वालों को सौपकर उनके चेहरो पर लौटई मुस्कान….

उरई। जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के पास पीड़ितों ने यह शिकायत पहुंचाई थी के उनके तमाम बच्चे गुमशुदा है पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थानों से मिली इन शिकायतों के आधार पर जानकारी करवाई तो पता चला की 93 बच्चे बहकावे में आकर या किसी तरह से गुमशुदा हो गए हैं इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले की एसओजी सर्विलांस, साइबर सेल के साथ-साथ मिलकर प्रत्येक थाने में एक अलग से ऑपरेशन तलाश के तहत टीम गठित की इसके बाद पूरे देश के तमाम शहरों शहरों में बच्चों की खोज कराई गई जिसके चलते जालौन जिले की पुलिस एसओजी सर्वेक्षण सेल और साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत गुमशुदा बच्चों को, दिल्ली, हरियाणा, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडनगर, मुंबई, नासिक, नागपुर, हैदराबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, जयपुर, कोटा से बरामद कर उनके घर वालों को सौंपा तो उनके घर वालों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए पुलिस के इस कार्य की जिलेभर में सराहना हो रही है पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने बतया कि अभी 12 और गुमशुदा बच्चों की पुलिस देश के विभिन्न क्षेत्रों में तलाश कर रही है उन्हें भी बरामद कर उनके घर वालों को सौंपा जाएगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer