



जालौन:-पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। देर रात को माधौगढ़ पुलिस के साथ एसओजी तथा सर्विलांस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए तीन अंतरजनपदीय शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो ने एन्काउटर के डर से सरेंडर कर दिया।
घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की जिन बदमाशों से मुठभेड़ हुई है, उनसे दो दिन पहले उरई कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जो अपने अन्य साथियों के साथ डकैती की योजना बना रहे थे। जिसमें पुलिस ने तीन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था, मगर यह बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गए थे।
इस मुठभेड़ के बारे में माधौगढ़ सर्किल के डिप्टी एसपी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीती रात माधौगढ़ पुलिस के साथ-साथ एसओजी, सर्विलांस टीम संयुक्त ऑपरेशन चलाकर जनपद के मध्य प्रदेश बॉर्डर पर मच्छंड रोड पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर तीन व्यक्ति निकल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे और चैकिंग कर रहे पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
इस फायरिंग को देख पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में बाइक सवार दीपांशु भदौरिया पुत्र बालन सिंह निवासी मोहल्ला चुरैल कस्बा व थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर को गोली लग गई, जबकि एनकाउंटर के डर से बाइक पर सवार सुधीर सिंह राणा पुत्र सुरेश सिंह राणा निवासी ग्राम झेर सहेबा थाना कबरई जनपद महोबा व प्रिंस राजपूत पुत्र शिव कुमार राजपूत निवासी कुठौंदा थाना डकोर जनपद जालौन ने आत्मसमर्पण कर दिया। घायल बदमाश दीपांशु को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान इनके पास से अवैध शस्त्र, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल व खोखा बरामद हुआ।
डिप्टी एसपी उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों से उरई कोतवाली पुलिस की 2 दिन पहले मुठभेड़ हुई थी। उस वक्त यह बदमाशी लूट व डकैती की योजना बना रहे थे, जो पुलिस को चकमा देकर भाग गए थे, जबकि तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पकड़े गए सभी बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।