February 12, 2025 2:57 am

February 12, 2025 2:57 am

चिरगांव:-श्री शचचण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा की कलशयात्रा धूमधाम से निकली

चिरगांव (झांसी):- ग्राम धमना खुर्द में दुर्गा माता के मंदिर पर शतचंडी दुर्गा महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली गई है।जिसमें महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर अपने सिर पर कलश रखकर चल रही थीं ।बच्चे डीजे पर नृत्य कर रहे थे । इसके पूर्व यज्ञाचार्य पंडित अवध बिहारी तिवारी द्वारा यजमानों से गणेश पूजन ,हवन तथा आरती कराई गई । कलश यात्रा संपूर्ण गांव में भ्रमण करते हुई निकली, रास्ते में जितने भी मंदिर मिलते गए,यजमानों द्वारा वहां पर पूजन किया गया। कलश यात्रा में पचास से अधिक घोड़े नृत्य करते हुए चल रहे थे ।गांव में भ्रमण के बाद नहर पर पहुंच कर बहा से जल लेकर सभी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ।इस मौके पर कथा व्यास पंडित वंदना उपाध्याय वृंदावन धाम, उपाचार्य दिनेश कुमार,देवेंद्र शास्त्री,आनंद तिवारी,संदीप कौशिक,सनद शास्त्री, सुजल द्विवेदी,अजय दुबे,मनोज शास्त्री,पुजारी संजीव तिवारी समेत बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer