झांसी। थाना व ग्राम शाहजहांपुर में खेत में मजदूरी करने गई महिला को चार माह पहले एक सर्प ने काट लिया था। जिसकी आज मोंठ सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि 59 बर्षीय विमला देवी पत्नी राकेश कुमार गांव में ही एक किसान के धान के खेत में विगत 4 जून को मजदूरी करने गई थी। जहां काम करते वक्त उसे एक सर्प ने काट लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। विमला को उसके परिजन झांसी और झांसी से ग्वालियर तक उपचार के लिए ले गए लेकिन हालत में ज्यादा सुधार नहीं आया।
सोमवार को जब विमला अपने घर पर ही थी तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे शाहजहांपुर से सीएचसी मोंठ ले आए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसे देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का एक बेटा तथा तीन बेटियां है, उसकी मौत से परिजनों में शोक का माहौल है।