November 14, 2024 4:08 pm

November 14, 2024 4:08 pm

Search
Close this search box.

खेत में पानी दे रहे किसान की हुई मोटरसाइकिल चोरी।

 

Riport-Tejas News Live

 

समथर/झांसी::समथर थाना क्षेत्र के मौजा चिरगांव खुर्द में थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम धौरका निवासी शिवम् कुमार अपने खेत में बोई मेंथा की फसल में पानी लगा रहा था।अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गये।  प्राप्त जानकारी के अनुसार पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम धौरका निवासी शिवम कुमार ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि समथर थाना क्षेत्र के ग्राम चिरगांव खुर्द मौजा में है। जिसमें मेंथा पिपरमेंट की फसल खड़ी है । बुधवार को सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल जिसका नंबर UP 93, BY ,1020 है। वह मोटरसाइकिल से खेत पर आया और खेत के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर दी। मोटरसाइकिल की डिग्गी में अपना मोबाइल रखकर खेत में मैंथा की फसल में पानी देने लगा । तभी अज्ञात बदमाश उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर उठा ले गए । पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer